टाटा स्पंज का पंजीकृत कार्यालय आएगा कोलकाता, कंपनी के नाम में भी होगा बदलाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2019

कोलकाता। टाटा स्टील की अनुषंगी टाटा स्पांज आयरन लि. ने अपना पंजीकृत कार्यालय क्योंझर (ओडिशा) से कोलकाता लाने का फैसला किया है। इससे माना जा रहा है कि टाटा समूह ने नैनो कार परियोजना की भूमि को लेकर राज्य के प्रति तल्खी भुला दी है। कंपनी का नाम टाटा स्टील लांग प्रोडक्टस लि करने का भी प्रस्ताव है। उद्योग क्षेत्र के विश्लेषक लोक सभा चुनावों के दौरान इस तरह की घोषणा को ममता बनर्जी सरकार की एक कामयाबी के रूप में देख रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ वर्षों से अपने प्रदेश को निवेश के एक अच्छे स्थान के रूप में पेश करने में लगी हैं।

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, प्रधान ने सऊदी अरब से की अपील

टाटा स्पांज आयरन ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के पंजीकृत कार्यालय को पश्चिम बंगाल में लाने को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय कंपनी के शेयरधारकों और नियामकों की स्वीकृति के बाद लागू किया जाएगा। निदेशक मंडल ने कंपनी का नाम बदल का टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स लि करने का प्रस्ताव भी पास किया है। कंपनी की 36वीं वार्षिक आम बैठक क्योंझर में 15 जुलाई को होनी है। इसके पास इस समय सालाना390,000 टन स्पांज लोहा तैयार करने की क्षमता है। इसके अलावा इसने 26 मेगावाट क्षेमता का एक बिजलीघर लगा रखा है जो कारखाने में बेकार जाने वाली ऊष्मा के इस्तेमाल से चलाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब तेल आपूर्ति के लिये भारत को क्षेत्रीय केंद्र बनाएगा

कंपनी ने हाल में कोलकाता की उषा मार्टिन कंपनी के स्टील कारोबार का अधिग्रहण किया था। इसमें जमशेदपुर का उसका कारखाना, कुछ जमीन और निजी इस्तेमाल के लिए लगाया गया उसका बिजलीघर भी शामिल है। यह सौदा 4090 करोड़ रुपये में हुआ था। टाटा स्पांज आयरन ने 31 मार्च 2018 को समाप्त वित्त वर्ष में 1,049.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। टाटा स्टील ने 1991 में आईपीकोल का पूरा अधिग्रहण किया था और टाटा स्पांज टाटा स्टील समूह की एक सहायक कंपनी बन गयी थी। 

प्रमुख खबरें

Jharkhand Elections 2024 । कांग्रेस नेता Ghulam Ahmad Mir के वादे पर चढ़ा सियासी पारा, भाजपा ने घेरा

Kailash Gahlot के इस्तीफे पर सियासी बवाल, AAP के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार, Congress ने भी साधा निशाना

National Epilepsy Day 2024: आखिर क्यों पड़ते हैं मिर्गी के दौरे? जानें इसके लक्षण

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास