नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स की जनवरी में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 86,125 इकाई रही। कंपनी ने जनवरी, 2023 में 81,069 गाड़ियां बेची थीं। कंपनी ने जनवरी में घरेलू बाजार में 84,276 वाहनों की बिक्री की, जबकि जनवरी, 2023 में घरेलू बाजार में 79,681 गाड़ियां बेची थीं। टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत गिरकर 32,090 इकाई रही, जो जनवरी, 2023 में 32,780 इकाई थी। कंपनी के कुल यात्री वाहनों (इलेक्ट्रिक वाहन समेत) की बिक्री पिछले महीने 12 प्रतिशत बढ़कर 53,633 इकाई हो गई, जो जनवरी, 2023 में 47,987 इकाई थी।