टाटा मोटर्स जल्द लेकर आ रहा है 7-सीटर SUV Gravitas, जानिए इसके नए फीचर्स

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2019

टाटा मोटर्स जल्द लेकर आ रहा है 7-सीटर SUV Gravitas, जानिए इसके नए फीचर्स

नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली प्रमुख एसयूवी का नाम ’ग्रेविटास’ रखा है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कंपनी का यह दूसरा ऐसा वाहन है जो ओमेगा ढांचे (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस) पर विकसित किया गया है। ओमेगा ढांचे के लिए कंपनी ने लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म को आधार बनाया है।

इसे भी पढ़ें: ICICI बैंक की पूर्व चीफ चंदा कोचर पर बनी बायोपिक पर अदालत ने लगाई रोक

कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में प्रदर्शन के मामले में ग्रेविटास एक अंतरराष्ट्रीय मानक तय करेगी। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) मयंक पारीक ने कहा कि ग्रेविटास विलासिता और मजबूत प्रदर्शन का संयोजन होगी। कंपनी अगले साल 2020 में इसे भारतीय बाजार में उतारने को काफी उत्सुक है। हमें उम्मीद है कि यह उत्पाद ग्राहकों के बीच पसंद किया जाएगा। इससे पहले कंपनी अपनी हैरियर एसयूवी को डी8 मंच पर विकसित कर चुकी है।

प्रमुख खबरें

निधन-इस्तीफे से खाली हुई सीटों पर उपचुनाव, गुजरात की 2 समेत 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को वोटिंग

दुबई में होने वाले अरब मीडिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे सैफ अली खान

अमेरिका: न्यूयॉर्क में एक नौका में धमाके के कारण एक व्यक्ति की मौत

माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास और शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा : प्रधानमंत्री मोदी