Tata Motors का केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार से करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2023

टाटा मोटर्स ने केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (केपीकेबी) के साथ करार किया है। इस समझौते के तहत कंपनी देशभर में 34 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों को अपने वाहन विशेष दरों पर उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस समय केपीकेबी की 119 मास्टर कैंटीन हैं, जो वितरण केंद्र के रूप में कार्यरत हैं। इसके अलावा 1,778 अनुषंगी कैंटीन हैं, जो पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को उत्पाद बेचती हैं। इन कैंटीन से केंद्रीय और राज्य पुलिस विभाग के 34 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मी लाभान्वित हो रहे हैं।

यह इकाई रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), खुफिया ब्यूरो (आईबी), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी), राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जैसे विभिन्न संगठनों के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवा प्रदान करती है। यह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), असम राइफल्स (असम रायफल्स) और सभी राज्य पुलिस संगठन के कर्मियों को भी सेवा प्रदान करती है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी