बेंगलुरू। टाटा मोटर्स ने बेंगलुरू मेट्रोपोलिटन परिवहन निगम को 30 नयी बसों की आपूर्ति की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह उसके द्वारा निगम को आपूर्ति की जाने वाली कुल 1,385 बसों के ऑर्डर का ही हिस्सा है। इनमें अल्ट्रा 6/9 भारत स्टेज-4 मिडी और एलपीओ 1512/55 भारत स्टेज-4 बसें शामिल हैं।
कंपनी के बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष आर. टी. वासन ने कहा कि यह कंपनी की नयी पीढ़ी की बसें हैं। यह कंपनी की सार्वजनिक परिवहन में नवोन्मेषी तकनीक लाने की प्रतिबद्धता को दिखाती हैं और बेंगलुरू जैसी भविष्य की स्मार्ट सिटी की आने वाली जरूरतों को पूरा करती हैं।