By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2017
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा है कि यदि सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया का निजीकरण होता है, तो एयरलाइन में हिस्सेदारी लेने के लिए टाटा से उपयुक्त कोई नहीं होगा। सरकार ऋण के बोझ से दबी इस विमानन कंपनी के पुनरोद्धार के लिए तरीके ढूंढ रही है। समझा जाता है कि टाटा समूह ने एयर इंडिया में हिस्सेदारी लेने की इच्छा जताई है।
मित्तल ने कहा, 'यदि एयर इंडिया का निजीकरण होता है तो टाटा सबसे उपयुक्त उम्मीदवारों में होगी।' संवाददाताओं ने उनसे मीडिया की इस खबर पर प्रतिक्रिया मांगी थी कि टाटा एयरलाइन में हिस्सेदारी लेने के इच्छुक हैं।