दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर दंगल जारी, केजरीवाल पर निशाना साधते हुए BJP ने AAP नेताओं को बताया 'दिल्ली के ठग'

By अंकित सिंह | Nov 17, 2022

दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जबरदस्त मार पलटवार का दौर चल रहा है। दिल्ली में एमसीडी चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच ही माना जा रहा है। आप जहां केजरीवाल सरकार के कामकाज का बखान कर रही है। तो वही पिछले 15 सालों से एमसीडी की सत्ता में रही भाजपा अपने कामकाज को गिना रही है। इन सब के बीच एक बार फिर से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है। भाजपा ने आप नेताओं को दिल्ली के ठग बताया है। भाजपा की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है। इसके साथ ही भाजपा ने अमानतुल्लाह खान, कैलाश गहलोत, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की भी तस्वीर को दिखाया है। इसके साथ ही भाजपा ने लिखा कि दिल्ली के ठग।

 

इसे भी पढ़ें: AAP का दावा- गुजरात में पार्टी कैंडिडेट का हुआ अपहरण, चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया


दिल्ली के ठग वाले पोस्टर के साथ भाजपा सांसद प्रवेश साहिब वर्मा ने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल राइट टू रिकॉल की बात करते थे, उसके विधायक ही MCD में टिकटें बेचकर पैसा खा रहे हैं। जो स्वराज और लोकपाल की बात करते थे वही केजरीवाल के मंत्री हवाला और शराब में भ्रष्टाचार कर रहे हैं। कट्टर ईमानदार बनने वाले केजरीवाल के दिल्ली के ठग। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लिका कि जो AAP सरकार कभी धरने पर बैठे किसानों को पानी, बिजली जैसी सारी सुविधाएं दिया करती थी उसे अब पंजाब में धरने पर बैठे इन किसानों का दर्द क्यों नजर नहीं आ रहा? सत्ता में आते ही अरविंद केजरीवाल आपके लिए किसान अंजान हो गए, अब उनकी पीड़ा से आपको कोई मतलब नहीं।

 

इसे भी पढ़ें: MCD Election में नहीं मिला टिकट तो टावर पर चढ़े AAP नेता, पहले भी नाले में उतर चुके हैं


सुनील यादव ने लिखा कि लोकपाल बिल लाकर भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल आज खुद भ्रष्टाचार सिर से लेकर पैरों तक डूबे हुए हैं। इसके अलावा भाजपा जबरदस्त तरीके से आम आदमी पार्टी पर कुछ और मुद्दे को लेकर हमलावर है। भाजपा की ओर से एक पोस्टर जारी कर दावा किया गया कि आप सभी चुनाव से पहले आपका उजागर हुआ पाप टिकट बेचने के आरोप में आप विधायक के रिश्तेदार और सहयोगी सहित तीन को किया गया है गिरफ्तार। दूसरी ओर भाजपा के रामवीर बिधूड़ी ने केजरीवाल पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बना डाला। दिल्ली में 500 नए स्कूल खोलने का वादा करने वाली केजरीवाल सरकार ने आज तक दिल्ली में एक भी नया स्कूल नहीं खोला। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत