कपिल शर्मा के शो में थाई हाई स्लिट स्कर्ट पहन पहुँची तारा सुतरिया, शोख अदाओं से लूटी महफिल

By प्रिया मिश्रा | Apr 21, 2022

एक्ट्रेस तारा सुतरिया ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। तारा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है। इन दिनों तारा अपनी अगली फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो पहुंची थीं। इस दौरान तारा इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि नजरें हटाना मुश्किल है।


कपिल शर्मा के शो में तारा सुतारिया अपने को स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती 2 को प्रमोट करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की हाई स्लिट स्कर्ट और टॉप पहना था। इस आउटफिट में तारा किसी डिज़्नी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। उन्होंने पतला सा नेकपीस पहना था और बालों को खुला छोड़ा हुआ था। तारा ने इस आउटफिट के साथ जूती पहनी हुई थी। लाइट मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ तारा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। तारा और टाइगर ने मीडिया के कैमरे के सामने कई पोज़ दिए।

 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका और निक जोनस के बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट हुआ लीक, ये रखा है बेबी गर्ल का नाम


आपको बता दें कि इससे पहलेतारा और टाइगर साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में भी साथ नजर आ चुके हैं। दोनों अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हीरोपंती 2 का निर्देशन अहमद खान द्वारा किया गया है। फिल्म ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हीरोपंती 2 के अलावा, टाइगर के पास गणपथ और बड़े मियां छोटे मियां जैसे प्रोजेक्ट्स भी हैं। वहीं दूसरी ओर, तारा सुतारिया भी एक विलेन रिटर्न्स में नज़र आने वाली हैं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?

AAP सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र, अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर

Winter Clothes Hacks: मिनटों में ऊनी कपड़ों से हटाएं रोएं, जाने देसी तरीका