तमिलनाडु : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2024

तमिलनाडु में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल नौ लोगों की मौत हो गई और कम से कम आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कल्लाकुरिची जिले में उलुंदुरपेट के निकट व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वैन के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने के बाद छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

तिरुनावलुर पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक को नींद आ गई और वैन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। पुलिस के मुताबिक, वाहन में सवार सभी छह लोग पुरुष थे।

कृष्णागिरी जिले में डेंकानीकोट्टई और एंचेट्टी के बीच पहाड़ी इलाके में एक दोपहिया वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई। कृष्णागिरी के एक अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति और उसकी पत्नी तथा ट्रक पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई। दुर्घटनाओं के कारण संबंधित क्षेत्रों में कुछ समय के लिए जाम लग गया।

प्रमुख खबरें

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी