तमिलनाडु सीएम पलानिस्वामी ने बनर्जी और डुफ्लो को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलने की बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2019

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानिस्वामी ने मंगलवार को भारतीय-अमेरिकी नागरिक अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर दुफ्लो को 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलने की बधाई दी और बनर्जी के संगठन और राज्य सरकार के बीच संबंधों को याद किया। बनर्जी, उनकी पत्नी दुफ्लो और माइकल क्रेमर को संयुक्त रूप से सोमवार को वैश्विक गरीबी के उन्मूलन के लिए प्रायोगिक दृष्टिकोण से सिद्धांत प्रतिपादित करने के लिए 2019 अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका ने अभिजीत को दी बधाई, बोलीं- आशा है NYAY एक दिन हकीकत बनेगा

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर दुफ्लो को 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलने की हार्दिक बधाई देता हूँ।’’  उन्होंने तमिलनाडु सरकार और बनर्जी और दुफ्लो के निर्देशन में चलने वाली ‘अब्दुल लतीफ जमील गरीबी उन्मूलन प्रयोगशाला’ (जे-पाल) के बीच हुए करार को याद किया। उन्होंने कहा कि अभी तक इस सहयोग के अंतर्गत सात क्षेत्रों में 15 शोध हुए हैं जिसमें जे-पाल और राज्य सरकार ने अन्य अर्थशास्त्रियों के साथ मिलकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का खाका बनाया था।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत