तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने अपनी कार से खुद हटायी लाल बत्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2017

चेन्नई। केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा वीआईपी संस्कृति छोड़ने का निर्णय लिये जाने के एक दिन बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने आज अपनी कार से लाल बत्ती हटा ली। पलानीस्वामी ने खुद अपनी कार से लाल बत्ती हटा ली और कहा कि केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा इस सिलसिले में बुधवार को निर्णय लिये जाने के बाद कार्रवाई की गयी है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘आज से मेरी कार से लाल बत्ती हटा ली गयी है।’’ उन्होंने कहा कि उनके कैबिनेट के सहयोगी इसका पालन करेंगे। वीआईपी संस्कृति समाप्त करते हुये केन्द्रीय कैबिनेट ने बुधवार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्रियों सहित सभी वाहनों से एक मई से लाल बत्ती हटाने का निर्णय लिया। हालांकि, आपातकालीन और राहत सेवाओं, एम्बुलेंस और दमकल सेवा से जुड़े वाहनों पर लाल बत्ती लगी रहेंगी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी