तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने फॉर्मूला-4 कार रेस की सफलता के लिए मंत्री उदयनिधि की तारीफ की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2024

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 31 अगस्त को चेन्नई में दक्षिण एशिया की पहली ‘फॉर्मूला-4 नाइट स्ट्रीट कार रेस’ के सफल आयोजन के लिए राज्य के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सोमवार को तारीफ की।

मुख्यमंत्री ने ‘‘भारत की खेल राजधानी के तौर पर तमिलनाडु की विरासत को और मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास करते रहने का आह्वान किया।’’ उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘फॉर्मूला-4 चेन्नई को शानदार सफलता दिलाने के लिए उदयनिधि और पूरी खेल टीम को बहुत-बहुत बधाई।’’

स्टालिन ने कहा, ‘‘शतरंज ओलंपियाड, चेन्नई ओपन 2023, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023, तमिलनाडु इंटरनेशनल सर्फ ओपन 2023, स्क्वैश वर्ल्ड कप 2023 और खेलो इंडिया में जीत के बाद तमिलनाडु खेल क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय सुविधाओं और रणनीतिक निवेशों के साथ राज्य न केवल आयोजनों की मेजबानी कर रहा है, बल्कि भारतीय खेलों के भविष्य का नेतृत्व भी कर रहा है।

स्टालिन ने कहा, ‘‘इसलिए तमिलनाडु की भारत के ओलंपिक दल में महत्वपूर्ण उपस्थिति है।’’ मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा, ‘‘तमिलनाडु की विरासत को ‘भारत की खेल राजधानी’ के रूप में मजबूत करें।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?