तमिलनाडु और केरल ने किया कोरोना की दूसरी लहर को काबू, अन्य राज्यों के लिए पेश किया उदाहरण

By निधि अविनाश | Apr 26, 2021

कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा देश इस वक्त कई अव्यवस्था से गुजर रहा है लेकिन देश के अन्य राज्यों जैसे तमिलनाडु और केरल यह वो दो राज्य है जो इस संकट में लड़ने से उबर पाया है। यह दोनों ही राज्य ऐसे है जो इस वक्त एक सबक के तौर पर सामने आए है जिसे पिछले साल की महामारी को गंभीरता से लेते हुए अपने पब्लिक हैल्थ सिस्टम में सुधार किया। इस सुधार से कोरोना से न केवल सामान्य स्थिति हो पाई है बल्कि एक उदाहरण भी पेश करते नजर आ रहे है। दिल्ली और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में जहां हॉस्पिटल , ऑक्सीज़न, बेड और शवों को उठाने के लिए मदद को गिड़गिड़ा रहे है वहीं यह दो राज्यों में फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नहीं दिखाई दे रही है। 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ममता पर लगाया वैक्सीन को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप

कोरोना महामारी को गंभीरता से लेते हुए इन राज्यों में केवल एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने पर गाइडलाइंस जारी कर दी जाती है। तमिलनाडु के चैन्नई में जहां ज्यादातर मरीजों से बेड भर चुकी है उसके बावजूद राज्यों ने ऐसी व्यवस्था की है जिससे कोई भी मरीज सड़को पर या अस्पतालों पर भटकता नजर नहीं आता है। बता दें कि राज्य मरीज की प्राथमिकता को देखते हुए इलाज किया जा रहा है। जिस मरीज की हालत ज्यादा खराब है उसको देखते हुए उन्हें तुरंत अस्प्ताल में भर्ती किया जाता है। वहीं जिन मरीजों में कम लक्षण नजर आते है उन्हें  स्क्रीनिंग सेंटर भेज दिया जाता है। आरटीपीसीआर, एंबुलेंस जैसी सारी सुविधाएं मुफ्त में दी जा रही है।  गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस केरल में आए थे, ऐसे में अन दोनों राज्यों ने कोरोना से निपटने के लिए कई तरह के पहले को अपनाया है।

प्रमुख खबरें

BMC elections: संजय राउत ने कहा, शिवसेना (UBT) BMC चुनाव में अकेले उतर सकती है

New Husband Rights | विवाह संस्कार है कारोबार नहीं...पत्नी के गुजारा भत्ते पर सुप्रीम फैसला

Christmas 2024: क्रिसमस को शानदार बनाने के लिए घूम आएं गुरुग्राम की इन 3 जगहों पर, आएगा मजा

Allu Arjun की जमानत के बाद उनसे मिलने गये कई सितारे, तेलंगाना के CM Revanth Reddy ने टॉलीवुड पर साधा निशाना,पूछा- क्या उनका हाथ या पैर टूट गया?