संप्रभुता के मुद्दे पर रुख अलग होने के बावजूद उल्फा के साथ बातचीत की प्रक्रिया जारी: सरमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2021

गुवाहाटी|  असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि उल्फा के साथ “बातचीत शुरू करने की प्रकिया में प्रगति हुई है”, हालांकि संप्रभुता के मुद्दे पर प्रतिबंधित संगठन और सरकार के रुख अलग-अलग है।

सरमा ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश से लगने वाली सीमा पर पड़ोसी राज्य के कुछ लोगों और वन विभाग के कुछ कर्मियों के बीच गोलीबारी के मुद्दे पर उन्होंने अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ बात की है।

इसे भी पढ़ें: अभिनेत्री कंगना के खिलाफ मुकदमे के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत

असम पुलिस के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद सरमा ने संवाददाताओं से कहा, “उल्फा संप्रभुता की मांग कर रहा है और हम यह नहीं दे सकते। लेकिन (बातचीत पर) प्रगति हो रही है और हर तीन महीने पर संगठन की ओर से संघर्ष विराम की घोषणा होने से यह सिद्ध होता है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रक्रिया जारी है, हालांकि यह मीडिया की नजरों से हटकर जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गलवान के ‘बहादुरों’ को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया

 

प्रमुख खबरें

चुनाव आयोग से मिला BJD प्रतिनिधिमंडल, मतगणना में वोटों के अंतर पर उठाए सवाल

क्रिप्टोकरेंसी से नोटबंदी तक...कौन हैं वी रामसुब्रमण्यम, जिन्हें बनाया गया राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया चेयरमैन

Maha Kumbh 2025 में आरटीआई के पहलुओं को समझेंगे श्रद्धालु, डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित

राहुल ने राजनीतिक कारणों से, नफरत पैदा करने के लिए किया परभणी का दौरा: Fadnavis