By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2022
राजकोट।भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत से पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर करने के बाद कहा कि हमने रणनीति के कार्यान्वयन के बारे में बात की और नतीजा सामने है। ‘मैन ऑफ द मैच’ दिनेश कार्तिक (55 रन) के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल बाद लगाये गये पहले अर्धशतक के बाद आवेश खान (18 रन देकर चार विकेट) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने82 रन से जीत दर्ज की।
श्रृंखला का फैसला अब 19 जून को बेंगलुरू में होने वाले पांचवें टी20 मैच से होगा। पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने कार्यान्वयन के बारे में बात की थी और नतीजा आपके सामने है। ’’ कार्तिक और दिनेश कार्तिक के बीच साझेदारी के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, ‘‘सचमुच खुश हूं, दोनों की बल्लेबाजी से गेंदबाजों को दबाव महसूस होने लगा। ’’ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा (08 रन) रिटायर्ड हर्ट हो गये थे जिससे उनकी जगह आये केशव महाराज ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले में गलतियां हुईं। हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये।
गेंदबाजी करते हुए हमने अंतिम पांच ओवरों में काफी रन लुटा दिये। रविवार को अगला मुकाबला अहम होगा। ’’ कार्तिक ने कहा, ‘‘काफी अच्छा लग रहा है। पिछले मैच में चीजें अच्छी नहीं रही थी। लेकिन अब मैं बेहतर तरीके से परिस्थितियों का आकलन कर पा रहा हूं। यह योजना और अनुभव से आता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिससे हमारे सलामी बल्लेबाज नहीं चले। जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो हार्दिक ने मुझे कहा कि क्रीज पर टिकना। योजना का कार्यान्वयन करना शानदार है।