तालिबान ने अफगानिस्तान के साथ शांति वार्ता करने से किया इनकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2019

काबुल। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि सरकार दो हफ्ते के भीतर तालिबान के साथ अब तक की पहली सीधी वार्ता करेगी। लेकिन तालिबान ने तुरंत ही ऐसी किसी प्रस्तावित मुलाकात से इनकार कर दिया और सरकारी प्रतिनिधियों से उनकी आधिकारिक हैसियत में बातचीत को लेकर अपना विरोध दोहराया। तालिबान करीब एक साल से अमेरिका के साथ शांति वार्ता करता रहा है, लेकिन उसने अफगानिस्तान सरकार को ‘‘अमेरिका का पिट्ठू’’ बताकर उसे मान्यता देने से इनकार कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: तालिबान में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने की साजिश रच रहा अमेरिकी गिरफ्तार

अफगानिस्तान के शांति मामलों के राज्य मंत्री अब्दुल सलाम रहीमी ने कहा कि 15 सदस्यों वाला एक प्रतिनिधिमंडल यूरोप में तालिबान से मिलेगा। उन्होंने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया। रहीमी के इस बयान के तुरंत बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि ऐसी किसी मुलाकात पर कोई सहमति नहीं बनी है और तालिबान के साथ इसे लेकर कोई समन्वय कायम नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें: लगातार तीन धमाकों से दहला काबुल, 7 की मौत, 21 घायल

मुजाहिद ने कहा कि तालिबान और अमेरिका के बीच एक बार समझौता हो जाने के बाद वे अफगान के भीतर के पक्षों से बातचीत को लेकर खुला रुख अपनाएंगे। लेकिन किसी भी सरकारी प्रतिनिधि को अपनी निजी हैसियत में बातचीत में हिस्सा लेना होगा। अभी काबुल के दौरे पर आए अमेरिकी राजदूत जलमे खलीलजाद संभवत: तालिबान की इस बात से इत्तेफाक रखते हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि अफगान के भीतर के पक्षों में बातचीत का एक अन्य दौर तब होगा जब ‘‘हम अपने समझौते कर लें।

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली: तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर विवाद में व्यक्ति की मौत, दो गिरफ्तार

दिल्ली चिड़ियाघर में एक सींग वाले गैंडे धर्मेंद्र की अप्राकृतिक मौत

Gangster Lawrence Bishnoi Interview मामले में भगवंत मान सरकार ने लिए बड़ा एक्शन, अब DSP पर गिरी गाज

इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में कम से कम 26 लोग मारे गए