9/11 हमले की 20वीं बरसी पर तालिबान की योजना, नई सरकार के गठन का हो सकता है ऐलान

By अनुराग गुप्ता | Sep 07, 2021

काबुल। अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जे का दावा करने वाला तालिबान 9/11 हमले की 20वीं बरसी पर नई सरकार के गठन का ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि तालिबान इसके माध्यम से अमेरिका को संदेश देना चाहता है कि वह किसी से डरते नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: मुल्ला बरादर नहीं होगा तालिबानी सरकार का प्रमुख, इस शख्स को मिल सकता है पद 

फिर खड़ा हुआ तालिबान

आपको बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही अमेरिका का अफगानी जमीं पर 20 साल से जारी अभियान समाप्त हो गया। जॉर्ज वॉकर बुश ने 11 सितंबर, 2001 को हुए हमले के बाद अफगानिस्तान से तालिबान को उखाड़ फेंकने के लिए अपने सैनिकों को भेजा था। लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसले के बाद एकबार फिर तालिबान उठ खड़ा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान पिछले हफ्ते नई सरकार के गठन का ऐलान करने वाला था लेकिन कुछ कारणों से ऐसा हो नहीं पाया और अब कहा जा रहा है कि 9/11 की 20वीं बरसी पर तालिबान ऐसा कर सकता है।

3,000 लोगों की हुई थी मौत

अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को अगवा किए गए विमानों की मदद से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) पर आतंकवादियों ने हमला किया था। जिसमें करीब 3,000 लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान आतंकवादियों ने पेंटागन और पेन्सिलवेनिया को भी निशाना बनाया था। इस हमले की जिम्मेदारी अलकायदा ने ली थी। हालांकि बाद में अमेरिका ने एबटाबाद में घुसकर ओसामा बिन लादेन को ढेर कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: पंजशीर में चल रहा खूनी संग्राम, तालिबान के ठिकानों पर अज्ञात विमानों ने किया हमला 

हाल ही में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा था कि अफगानिस्तान में 20 सालों तक युद्ध चला है और इस युद्ध के बाद भी ऐसे कोई भी सबूत नहीं मिले हैं, जिससे साबित होता हो कि अमेरिका में हुए हमले के लिए ओसामा बिन लादेन जिम्मेदार था।

प्रमुख खबरें

लापता बच्चे का शव अधजली हालत में नाले से बरामद

गुरुग्राम: अवैध सिम कार्ड गिरोह संचालित करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने की विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा

इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की मौत : झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार