तालिबान नेता ने जल्द संघर्ष विराम के संकेत नहीं दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2019

काबुल। तालिबान ने आने वाले समय में संघर्ष विराम के संकेत नहीं दिए हैं और आतंकवादी समूह के एक नेता ने शनिवार को हालांकि कहा कि अमेरिका के साथ ‘‘वार्ता के दरवाजे’’ खुले रहेंगे। कतर में पिछले महीने अमेरिका के साथ छठे दौर की वार्ता खत्म होने के बाद तालिबान के नेता हैबतुल्लाह अखूंदजादा ने यह संदेश जारी किया। वार्ता में प्रगति के कम संकेत और अफगानिस्तान में खून-खराबे के बीच यह वार्ता खत्म हुई थी। अखूंदजादा ने ईद से पहले एक संदेश में कहा, ‘‘वार्ता और समझौते के दरवाजे खुले रखे गए हैं और इस वक्त तालिबान की वार्ता टीम अमेरिकी पक्ष के साथ वार्ता कर रही है।’’

इसे भी पढ़ें: बगदाद के ग्रीन जोन में गिरा रॉकेट, अमेरिकी दूतावास सुरक्षित

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस महीने की शुरुआत में रमजान शुरू होने पर देशव्यापी संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया था लेकिन तालिबान ने पेशकश को ठुकरा दिया। तालिबान ने पिछले वर्ष ईद के मौके पर तीन दिनों तक संघर्ष विराम रखा था और दशकों से चल रही हिंसा और युद्ध से त्रस्त अफगानिस्तान के नागरिकों को इस वर्ष भी एक और संघर्ष विराम की उम्मीद थी।

इसे भी पढ़ें: ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी संगठन घोषित कर सकता है अमेरिका

लेकिन अखूंदजादा ने कहा, ‘‘किसी को भी जिहाद की रणभूमि में हमसे नरमी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए या हमारे लक्ष्य तक पहुंचने से पहले हमारे 40 वर्ष के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए।’’

प्रमुख खबरें

विधानसभा चुनाव के लिए Baramati सीट पर मतदाताओं का ‘साहेब’ और ‘दादा’ दोनों से जुड़ाव, मुश्किल हो रहा समर्थन का फैसला

क्या आप भी असली और नकली रुद्राक्ष में अंतर नहीं जानते? खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

मुंबई से सटे महाराष्ट्र के मिनी उत्तर प्रदेश, Nalasopara विधानसभा सीट पर रोचक होगा चुनावी मुकाबला

महाराष्‍ट्र की हॉट सीट बनी Dindoshi सीट पर मुकाबला हुआ शिवसेना VS शिवसेना, जानिए किसका रहेगा दबदबा