तालिबान ने अफगानिस्तान में 16 बस यात्रियों की हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2016

कुंदुज। तालिबान ने आज उत्तरी अफगानिस्तान में कई बसों से यात्रियों को खींचकर बाहर निकाला और उनमें से कम से कम 16 यात्रियों की हत्या कर दी और दर्जनों अन्य को बंदी बना लिया। तालिबान ने अशांत प्रांत कुंदुज के असलियाबाद जिले में हुई इस घटना पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। इस प्रांत में विद्रोहियों ने पिछले साल एक स्तब्धकारी सैन्य विजय में इस प्रांत की राजधानी पर कब्जा कर लिया था।

 

कुंदुज प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता सईद महमूद दानिश ने कहा, ''तालिबान ने 16 यात्रियों को मौत के घाट उतार दिया और उन्होंने 30 से अधिक लोगों को अब भी बंदी बना रखा है। हालांकि पुलिस कमांडर शीर अजीज कामावाल ने मरने वालों की संख्या 17 बताई। इन बसों में करीब 200 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, ''उन्होंने (तालिबान) ने कुछ यात्रियों को रिहा कर दिया है, लेकिन अब भी कइयों को बंदी बनाकर रखा है। इनमें से किसी भी यात्री ने सैनिक युनिफार्म नहीं पहना हुआ था, लेकिन इनमें से कुछ पूर्व पुलिस कर्मी हो सकते हैं।’’

 

उपद्रवग्रस्त आलियाबाद के निवासियों ने बताया कि तालिबान एक स्थानीय मस्जिद में एक अनौपचारिक अदालत चला रहा है जिसमें इन यात्रियों के पहचान के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और सरकार से किसी तरह का संबंध होने को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। तालिबान और अन्य सशस्त्र समूहों द्वारा यात्रियों का बार बार अपहरण किए जाने और उन्हें मौत के घाट उतारे जाने के साथ अफगानिस्तान में अशांत इलाकों से गुजरने वाले राजमार्ग अत्यधिक खतरनाक बन गए हैं।

 

उल्लेखनीय है कि अफगान तालिबान ने अमेरिकी ड्रोन हमले में मुल्ला मंसूर की मौत की आधिकारिक पुष्टि करने के बाद पिछले बुधवार को हैबतुल्ला अखुंदजादा को अपना नया नेता घोषित किया।

प्रमुख खबरें

Delhi Assembly Polls | दिल्ली के पूर्व बस मार्शल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित

America : संसद में पारित हुआ वित्तपोषण विधेयक, सरकारी कामकाज बाधित होने की आशंका टली

मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है साइबर बुलिंग, जानें इससे बचने के 8 तरीके

Bigg Boss 18 Triple Eviction | दिग्विजय राठी के बाद, सलमान खान के शो से बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट