तालिबान ने काबुल में अंतरराष्ट्रीय एनजीओ कार्यालय पर हमला किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2019

काबुल। तालिबान आतंकवादियों ने बुधवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठन के कार्यालय पर हमला कर उस पर कब्जा कर लिया है। अफगान अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका और तालिबान के प्रतिनिधि कतर में वार्ता कर रहे हैं ताकि करीब 18 साल पुराने संघर्ष को समाप्त किया जा सके।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि यह हमला एक गैर सरकारी संगठन ‘काउंटरपार्ट इंटरनेशनल’ के कार्यालयों के पास विस्फोट के साथ शुरू किया गया। अधिकारियों ने पहले बताया था कि यह विस्फोट केयर इंटरनेशनल के निकट हुआ है।

इसे भी पढ़ें: पाक का आकलन, नये ‘गृह युद्ध’ की ओर बढ़ सकता है अफगानिस्तान

रहीमी ने बताया, ‘‘कुछ हमलावर एनजीओ के परिसर में घुस गये। पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है और परिसर से हमलावरों को बाहर खदेड़ने का अभियान जारी है।’’तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक ट्वीट में कहा कि काउंटरपार्ट अफगानिस्तान में ‘‘नुकसान पहुंचाने वाली’’ गतिविधियों में शामिल था और उसका संपर्क यूएसएआईडी से था।

इसे भी पढ़ें: रमजान के पहले दिन के लिए अमेरिका-तालिबान वार्ता को दिया गया विराम

जन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्लाह मायर ने कहा कि हमले में नौ लोग घायल हुए है। कतर में चल रही वार्ता से पहले काबुल में पिछले सप्ताह एक व्यापक शांति सम्मेलन हुआ था जिसमें अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रमजान के पहले दिन से संघर्षविराम का प्रस्ताव दिया था, लेकिन तालिबान ने इसे ठुकरा दिया था।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा