तालिबान ने गुरुद्वारे पर किया हमला, 3 मुस्लिम गार्ड्स समेत कई लोगों को बनाया बंदी

By निधि अविनाश | Oct 06, 2021

अफगानिस्तान के काबुल में पवित्र करता परवन गुरुद्वारे पर तालिबानियों ने मंगलवार को हमला कर दिया है। रिपोर्टस के मुताबिक, तालिबानियों ने गुरूद्वारे के गार्ड्स समेत कई लोगों को पहले बंदी बनाया फिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नष्ट कर दिया। गुरूद्वारे को नुकसान पहुंचाने के बाद तालिबानी वहां से चले गए।बता दें कि, यह हमला 5 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर के समय हुआ। 15 से 16 तालिबानी पहले गुरूद्वारे के अंदर घुसते है और वहीं तैनात तीन मुस्लिम गार्ड्स के हाथ-पैर बाँध बंदी बना लेते है। इस बीच भारी संख्या में आए तालिबानियों ने परिसर के सीसीटीवी को भी तोड़ दिया। इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: तालिबान ने नहीं भरा बिजली का बिल! पूरे काबुल पर छा सकता है अंधेरा

पवित्र गुरूद्वारे का किया गया अपमान

बता दें कि तालिबानियों ने पवित्र गुरूद्वारे में घुसकर उस स्थान का अपमान किया है। इसके अलावा इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय से इस मामले में दखल देने की अपील भी की है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि, देश में हिंदू और सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बता दें कि काबुल का करता परवन गुरुद्वारा वहीं पवित्र स्थान है जहां, सिखों के गुरु नानक देव जी आए थे। यह वहीं गुरुद्वारा है जहां तालिबानी शासन के आने के बाद हिंदुओं और सिखों ने पनाह लिया था। तालिबान ने यह भरोसा भी जताया था कि, यहां के लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?