अफगानिस्तान में तालिबान ने जांच चौकी पर किया हमला,14 लड़ाकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2019

काबुल। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान ने एक जांच चौकी पर हमला कर 14 सरकार समर्थक लड़ाकों की हत्या कर दी। अफगान अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के प्रमुख प्रवक्ता अब्दुल अहिद वलीजादा ने बुधवार ने बताया कि मंगलवार रात को रबात संगी जिले में हुए हमले में सात अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने दावा कि इस दौरान तालिबान लड़ाके भी हताहत हुए हैं, लेकिन उनकी संख्या की जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका और तालिबान के बीच की वार्ता को ट्रंप ने बताया "बेहद अच्छी"

एक अलग घटना में पूर्वी नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगियानी ने बताया कि प्रांत की राजधानी जलालाबाद में वाहन में रखे विस्फोटक में धमाका होने से उसमें सवार विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हुए हैं। तालिबान ने हेरात में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन नंगरहार में हुए धमाके की अबतक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। दोनों ही प्रांतों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध स्थानीय गुट सक्रिय हैं।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...