अफगानिस्तान में तालिबान ने जांच चौकी पर किया हमला,14 लड़ाकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2019

काबुल। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान ने एक जांच चौकी पर हमला कर 14 सरकार समर्थक लड़ाकों की हत्या कर दी। अफगान अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के प्रमुख प्रवक्ता अब्दुल अहिद वलीजादा ने बुधवार ने बताया कि मंगलवार रात को रबात संगी जिले में हुए हमले में सात अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने दावा कि इस दौरान तालिबान लड़ाके भी हताहत हुए हैं, लेकिन उनकी संख्या की जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका और तालिबान के बीच की वार्ता को ट्रंप ने बताया "बेहद अच्छी"

एक अलग घटना में पूर्वी नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगियानी ने बताया कि प्रांत की राजधानी जलालाबाद में वाहन में रखे विस्फोटक में धमाका होने से उसमें सवार विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हुए हैं। तालिबान ने हेरात में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन नंगरहार में हुए धमाके की अबतक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। दोनों ही प्रांतों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध स्थानीय गुट सक्रिय हैं।

 

प्रमुख खबरें

Ice Cube Tray को इन अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: लाला लाजपत राय पर हुई लाठीचार्ज से हिल गया था पूरा देश, जानिए महान क्रांतिकारी से जुड़ी खास बातें

ठाणे में उद्धव की रैली में मंच हिला, सहयोगी उन्हें सुरक्षित जगह ले गए

झारखंड: मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया ऑपरेटरों के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज