Third Republican Debate: टिकटॉक पर अमेरिकी नीति और हील्स पर कटाक्ष, विवेक रामास्वामी ने डेसेंटिस-हेली पर जमकर निशाना साधा

By अभिनय आकाश | Nov 09, 2023

रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के दावेदार विवेक रामास्वामी ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजदूत निक्की हेली पर तीखा हमला बोला और फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस पर उनके काउबॉय जूतों को लेकर कटाक्ष किया। राष्ट्रपति पद के दावेदारों की तीसरी डिबेट के लिए बोलते हुए मियामी में विदेश नीति, अर्थव्यवस्था और जूतों के बारे में टिप्पणी सामने आई। रामास्वामी ने इज़राइल में संघर्ष के संबंध में चेतावनी दी कि मंच पर दो प्रमुख उम्मीदवार अमेरिका को एक खूनी युद्ध में खींच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकाः राष्ट्रपति चुनाव के लिए दावेदारी की होड़ में हेली, रामास्वामी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे

रामास्वामी ने हेली और डेसेंटिस के संदर्भ में कहा कि क्या आप एक अलग पीढ़ी का ऐसा नेता चाहते हैं जो इस देश को सबसे पहले रखे या आप डिक चेनी को तीन इंच ऊँची एड़ी के जूते में देखना चाहते हैं? रिपब्लिकन पूर्व उपराष्ट्रपति (चेनी) का जिक्र करते हुए कहा कि वे अपने नवरूढ़िवादी विचारों के लिए जाने जाते थे। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के उपाध्यक्ष चेनी विदेश नीति के शौकीन थे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-भारत रक्षा संबंध सही दिशा में हैं: ‘2 प्लस 2’ वार्ता से पहले पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा

टिकटॉक पर प्रतिबंध का जिक्र करते हुए रामास्वामी ने यह भी कहा कि हेली की बेटी ने चीनी लघु वीडियो ऐप का इस्तेमाल किया था। उन्होंने हेली से कहा कि हो सकता है कि आप पहले अपने परिवार का ख्याल रखना चाहें। जबकि डेसेंटिस ने रामास्वामी की टिप्पणी का जवाब नहीं दिया, हेली ने पलटवार करते हुए कहा कि तुम बिल्कुल बेकार हो। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को अपनी आवाज़ से दूर कर दो।

प्रमुख खबरें

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

India-Nigeria: नाइजीरिया के NSA से अजित डोभाल ने की मुलाकात, आतंकवाद और कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों पर की चर्चा