टीवी, फ्रिज लेना है तो अभी ले लें, GST से कीमतें बढ़ जाएंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2017

पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 33 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें edit@prabhasakshi.com पर भेज सकते हैं। प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में इस सप्ताह पढ़ें जीएसटी, एलटीए, म्युचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड, लोन, होम लोन, इंश्योरेंस पॉलिसी आदि से संबंधित पाठकों के प्रश्नों के उत्तर।

प्रश्न-1. आजकल सभी इलेक्ट्रानिक्स सामान के शोरूम जीएसटी लागू होने से पहले क्लीयरेंस सेल लगा रहे हैं क्या जीएसटी लागू होते ही इलेक्ट्रानिक्स सामानों की कीमतों में वृद्धि हो जाएगी?

 

उत्तर- जी हां, 'जीएसटी' लागू होने से टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन की कीमतें बढ़ जायेगी।

 

प्रश्न-2. क्या एलटीए के तहत मिलने वाली राशि पर भी कर देना होता है?

 

उत्तर- एलटीए में मिलने वाली राशि पर चार साल के ब्लॉक में एक बार ही छूट है।

 

प्रश्न-3. म्युचूअल फंडों में से क्या सीमित राशि विड्राल की जा सकती है या फिर पूरी राशि विड्राल करने की ही सुविधा है?

 

उत्तर- म्युचूअल फंड से सीमित राशि निकाल सकते हैं।

 

प्रश्न-4. अब सभी दुकानदार क्रेडिट कार्ड के जरिये फिर से दो प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लेने लगे हैं क्या सरकार ने शुल्क माफी वापस ले ली है?

 

उत्तर- सरकार ने क्रेडिट कार्ड कंपनियों द्वारा लगाये जाने वाले शुल्क की माफी वापस ले ली है।

 

प्रश्न-5. मुझे चार लाख रुपए का एजुकेशन लोन लेना है लेकिन अभी दो लाख रुपए ही चाहिए और बाकी दिसंबर में। मैं यह जानना चाहता हूँ कि क्या चार लाख रुपए पर ब्याज अभी से शुरू हो जाएगा?

 

उत्तर- आप जितना लोन अभी ले रहे हैं केवल उतने पर ही ब्याज शुरू होगा।


प्रश्न-6. क्या पति और पत्नी दोनों को ही अलग-अलग होम लोन मिल सकता है?

 

उत्तर- पति और पत्नी दोनों को अलग-अलग होम लोन मिल सकता है।

 

प्रश्न-7. मेरी दो इंश्योरेंस पॉलिसी मैच्योर होने वाली हैं क्या मैं इनकी समयावधि और बढ़वा सकता हूँ?

 

उत्तर- आप अपनी मैच्योर होने वाली इंश्योरेंस पॉलिसी की समयावधि बढ़वा सकते हैं।

 

प्रश्न-8. पीपीएफ से निकासी किन परिस्थितियों में की जा सकती है?

 

उत्तर- पीपीएफ से मेडिकल, होमलोन के लिए निकासी की जा सकती है। इसके अतिरिक्त 7 साल के बाद जमा राशि का 25 प्रतिशत अन्य कारणों के लिए निकाल सकते हैं।

 

प्रश्न-9. विमानन कंपनियां छूट के तहत मिली टिकटों को कैंसल कराने पर पैसा वापस क्यों नहीं करती हैं?

 

उत्तर विमानन कंपनियां छूट के तहत ली गई टिकटों की कैंसिल कराने पर पैसा वापस इसलिए नहीं करती क्योंकि इनको अपनी ओवरहेड कॉस्ट कवर करनी होती है।

 

प्रश्न-10. क्या किश्तों में लिये गये उपभोक्ता सामान की जानकारी भी सिबिल रिकॉर्ड में आ जाती है?

 

उत्तर- जी हां, किश्तों में लिये गये उपभोक्ता सामान की जानकारी भी, सिबिल रिकॉर्ड में आ जाती है।

 

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?