मोदी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक लेकर जायें कार्यकर्ता: सतीश पूनिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2020

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थाान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया। पूनियां एवं पार्टी के राजस्थान मामलों के प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं, मीडिया प्रभारी एवं जिलों के मीडिया प्रभारियों को आनलाइन संबोधित किया। पूनियां ने कहा की पिछले एक साल में भारत सरकार ने अनेक ऐसे काम किए हैं जिस पर हर देशवासी को गर्व है। उन्होंने कहा, ‘‘ अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक का ख़ात्मा, नागरिकता संशोधन अधिनियम ... जैसे अनेक ऐसे फैसले हैं जो ऐतिहासिक हैं। भाजपा मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं को इन सभी कामों का प्रचार जनता के बीच नीचे बूथ तक करना है।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संकट के मौजूदा समय में भी भारत सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए जो प्रयास किए उसकी सराहना पुरी दुनिया कर रही है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा