रवीना टंडन के यह लुक्स दिखाएंगे आपको बेहद खास

By मिताली जैन | Aug 07, 2022

रवीना टंडन बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता और लंबे समय तक फिल्मी परदे पर राज किया। आज के समय में रवीना फिल्मों में भले ही उतनी एक्टिव ना हों, लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया पर बहुत अधिक एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने नए-नए लुक्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। उनका हर लुक एक से बढ़कर एक होता है।


रवीना टंडन के स्टाइल की खास बात यह है कि वह खुद को बैलेंस तरीके से स्टाइल करती हैं और इसलिए 45 की उम्र पार करने के बाद भी रवीना हर आउटफिट में बेहद अच्छी लगती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रवीना टंडन के कुछ ऐसे ही लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: रक्षाबंधन के दिन दिखना है स्टाइलिश तो ट्राई करें ये ऑउटफिट आइडियाज

रवीना टंडन रेड आउटफिट

रवीना टंडन का यह लुक बेहद ही स्टनिंग लग रहा है। इस लुक में रवीना ने रेड कलर के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इसमें रैप लुक देखने में काफी अच्छा लग रहा है। अगर आप भी रवीना के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप मेकअप में बोल्ड लिप्स लुक रख सकती हैं। वहीं हेयर में आप ओपन लुक से लेकर साइड ब्रेड्स आदि बना सकती हैं।


रवीना टंडन व्हाइट सूट लुक

अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में जा रही हैं या फिर कोई इवेंट है तो उसमें आप रवीना टंडन की तरह व्हाइट सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस व्हाइट सूट में गोल्डन वर्क किया गया है और इसलिए यह डे टाइम और इवनिंग लुक दोनों के लिए एकदम परफेक्ट है। हालांकि, इस सूट के साथ मेकअप करते समय आप टाइम का ध्यान रखें। डे टाइम में आप पिंक टोन मेकअप कर सकती हैं। वहीं, इवनिंग लुक में आप ब्राउन के डिफरेंट शेड्स को कैरी करने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें: सावन में अपने हाथों में रचाएं ये खूबसूरत मेहँदी डिज़ाइन, बहुत आसान है लगाना

रवीना टंडन लैवेंडर गाउन लुक

अगर आपने नाइट पार्टी में शामिल होने का मन बनाया है तो आप रवीना टंडन के इस गाउन लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में रवीना ने लैवेंडर कलर के प्लंजिंग नेकलाइन गाउन को कैरी किया है। इसमें सीक्वेंस टच देखने में काफी अच्छा लग रहा है और उनके लुक को पार्टी रेडी बना रहा है। अगर आप सीक्वेंस गाउन को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ मेकअप को थोड़ा सटल रखें।


तो अब आप सबसे पहले रवीना टंडन के किस लुक को सबसे पहले रिक्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत