साड़ी में करना है खुद को स्टाइल, तो नोरा के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

By मिताली जैन | Feb 22, 2023

साड़ी एक ऐसा एथनिक वियर है, जो हर भारतीय महिला के वार्डरोब में अपनी जगह बना ही लेती है। साड़ी को सिर्फ आम महिलाएं ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी पहनना काफी पसंद करती हैं। हालांकि, वे इसे एक अलग तरह से स्टाइल करती हैं और इसलिए उनका लुक काफी यूनिक होता है। अगर आप भी बॉलीवुड सेलेब्स की तरह खुद को साड़ी में स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप नोरा फतेही के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-


आइवरी एंब्रायडिड साड़ी लुक

अगर आप किसी पार्टी में साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे में नोरा के इस साड़ी लुक से आइडिया लें। इस लुक में नोरा ने एंब्रायडिड आइवरी साड़ी को स्टाइल किया है, जिस पर पर्ल और सीक्वेंस उसे और भी हैवी टच दे रहा है। साड़ी में टैसल्स लुक इसे पार्टी रेडी बना रहा है। अगर आप नोरा की तरह इस साड़ी को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में अपने मेकअप और एक्सेसरीज को लाइट ही रखें।

इसे भी पढ़ें: Vicky Kaushal Stylish Looks । विक्की कौशल के इन लुक्स को रिक्रिएट करके दिखें हैंडसम हंक

सीक्वेंस साड़ी लुक

नोरा का यह लुक पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। नोरा ने इस लुक में लाइट बेज साड़ी-गाउन को स्टाइल किया है, जिसमें शॉर्ट ट्रेल उनके लुक को एक्स फैक्टर दे रहा है। क्रिस्टल्स, सीक्वेंस और स्वारोवस्की स्टोन्स उनकी साड़ी को और भी अधिक स्टाइलिश बना रहे हैं। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज को स्टाइल किया है। आप नोरा की तरह सीक्वेंस साड़ी को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ चोकर आपके लुक को एन्हॉन्स करेगा।


थ्रेड वर्क साड़ी लुक

अगर आपको लाइट साड़ी पहनना पसंद है, लेकिन फिर भी आप एक स्टेटमेंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में नोरी के इस लुक को रिक्रिएट करना अच्छा आइडिया हो सकता है। नोरा की इस साड़ी में व्हाइट थ्रेड वर्क बेहद ही खूबसूरती के साथ किया गया है। नोरा ने व्हाइट और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन को कैरी किया है। आप इस लुक को आउटिंग से लेकर प्रोफेशनल मीटिंग या फिर पार्टीज आदि में आसानी से पहन सकती हैं। इस लुक में आप स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करें।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी