जब बात स्टाइलिंग की होती है तो महिलाएं हर छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान देती हैं। सिर्फ स्टाइलिश और डिजाइनर आउटफिट पहन लेने से ही आप एक परफेक्ट लुक नहीं पा सकती, बल्कि जरूरी होता है कि आप अपने फुटवियर पर भी उतना ही ध्यान दें। यूं तो महिलाओं के लिए फुटवियर ऑप्शन की कोई कमी नहीं है, लेकिन आपको टाइमिंग, ओकेजन व अपने आउटफिट को ध्यान में रखते हुए फुटवियर का चयन करना होता है। ऐसे में आप एक्ट्रेसेस के लुक्स से भी आइडिया ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको टीवी व बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान के कुछ फुटवियर कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने फुटवियर वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं-
व्हाइट एंड ब्लैक स्नीकर्स
स्नीकर्स केजुअल्स में आपके लुक में एक स्टाइल एड करते हैं। आमतौर पर महिलाएं व्हाइट या पिंक कलर के स्नीकर्स को स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप अपने लुक में एक एक्स फैक्टर एड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप हिना खान की तरह व्हाइट एंड ब्लैक स्नीकर्स का ऑप्शन चुन सकती हैं। आप इसे जींस के अलावा कूलाट्स या शॉर्ट स्कर्ट्स आदि के साथ भी आसानी से पेयर कर सकती हैं।
येलो पम्पस
अगर आप अपने ओवरऑल लुक में अपने फुटवियर को सबसे ज्यादा हाइलाइट करना चाहती हैं तो ऐसे में हिना खान के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में हिना खान ने ग्रीन कलर की ड्रेस के साथ येलो पम्पस को स्टाइल किया है, जिसमें उनका लुक स्टनिंग लग रहा है। आप भी ऐसे ही किसी ब्राइट फुटवियर के साथ कलर कॉन्ट्रास्टिंग आउटफिट को कैरी करें। अगर आप चाहें तो व्हाइट एंड ब्लू स्ट्राइप्स पैंट सूट के साथ भी येलो या ऑरेंज पम्पस को स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके लुक को बेहद खास बनाएगा।
एंकल लेंथ बूट्स
अगर विशेष रूप से विंटर फुटवियर की बात हो तो उसमें बूट्स को जरूर शामिल किया जाता है। यूं तो बूट्स में कई स्टाइल जैसे लॉन्ग बूट्स आदि काफी पसंद किए जाते हैं, लेकिन अगर आप एक कंफर्टेबल बूट्स ऑप्शन की तलाश में हैं तो हिना खान की तरह एंकल लेंथ बूट्स पर फोकस करें। इसमें ब्लैक के अलावा ब्राउन, पिंक व ब्लू आदि कलर को भी स्टाइल किया जा सकता है। हिना ने इस लुक में बूट्स को जींस के साथ पेयर किया है। लेकिन इसके अलावा भी आप एंकल लेंथ बूट्स को लेगिंग्स, वन पीस ड्रेस व स्कर्ट आदि के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।
मिताली जैन