रक्षाबंधन पर रवीना टंडन के इन लुक्स से आईडियाज लेकर खुद को करें स्टाइल

By मिताली जैन | Aug 15, 2021

रक्षाबंधन का त्योहार भाई−बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है और इस दिन, बहनों के मन में एक अलग ही उत्साह होता है। वह इस त्योहार पर खुद को स्टाइल करने में कोई कोर−कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। आमतौर पर, इस दिन खुद को स्टाइल करते हुए लड़कियां इंडियन या इंडो−वेस्टर्न आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि इस बार आप खुद को कैसे स्टाइल करें तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। आज इस लेख में हम आपको रवीना टंडन के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप खुद को बेहद आसानी से स्टाइल कर सकती हैं−

इसे भी पढ़ें: योग प्राणायाम से त्वचा और बालों की बढ़ती है खूबसूरती, जानिए कैसे...

व्हाइट कलर सूट सेट

 

 

अगर आप कुछ सिंपल लेकिन बेहद एलीगेंट पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप रवीना के इस लुक से आईडिया लें। इस लुक में रवीना ने व्हाइट कलर के सूट को कैरी किया है, जिस पर मिनिमल एंब्रायडरी की गई है। इसके साथ रेड कलर का दुपट्टा बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। रवीना ने खुद को स्टाइल करने के लिए हैवी ईयररिंग्स को पेयर किया है। सटल मेकअप और मिडिल पार्टिंग ओपन हेयर में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।


येलो लहंगा लुक

 

 

ब्राइट कलर येलो आउटफिट आपके लुक को एकदम ब्राइटन करते हैं, इसलिए रक्षाबंधन के दिन येलो कलर के लहंगे को पहन सकती हैं। इसके साथ पिंक कलर का बनारसी दुपट्टा उनके लुक में चार−चांद लगा रहा है। अपने लुक को एसेसराइज करने के लिए रवीना ने लॉन्ग नेकपीस और मांगटीका कैरी किया है। वहीं, मेकअप को रवीना ने बेहद लाइट रखा है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

इसे भी पढ़ें: हेयर ग्रोथ के लिए शहनाज हुसैन के बताए यह नुस्खे आजमाएं और देखें कमाल

इंडो−वेस्टर्न आउटफिट

 

 

अगर आप अपने एथनिक लुक में एक मॉडर्न टि्वस्ट चाहती हैं तो ऐसे में रवीना का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में रवीना ने येलो कलर के केप मिरर सेट को कैरी किया है। येलो मिरर क्रॉप टॉप के साथ बॉटम व मिरर लुक केप में उनका लुक बेहद खास लग रहा है। लॉन्ग ईयररिंग्स और हैंड कफ ने उनके लुक को और भी खास बना रहा है। मेकअप को उन्होंने नेचुरल रखा है, जो उनके इस लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए Anil Jha, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के सवाल को Arvind Kejriwal ने मुस्कुराकर टाला

Sri Lanka के राष्ट्रपति नयी संसद के उद्घाटन सत्र में सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे