मदर्स डे पर माँ को देना चाहते हैं खास गिफ्ट तो इन आइडियाज से लें मदद

By प्रिया मिश्रा | May 05, 2022

इस दुनिया में माँ ही एक ऐसी शख्स होती है जो बिना किसी स्वार्थ के हमारा ख्याल रखती है। चाहे हम कितने भी बड़े न हो जाएं, माँ के लिए उसके बच्चे हमेशा बच्चे ही रहते हैं। यही वजह है कि माँ के प्यार और समर्पण को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन हर कोई अपनी माँ को बेहद खास फील करवाने की कोशिश करता है। कोई माँ के साथ समय बिताता है तो कोई उनके लिए खाना बनाता है। हर कोई अपने-अपने ढंग से माँ को उनके प्यार और दुलार के लिए थैंक्यू कहता है। अगर आप भी मदर्स डे पर अपनी माँ को स्पेश्ल फील करवाना चाहते हैं तो ये गिफ्ट आईडियाज़ आपके बहुत काम आएँगे -    


ग्रीटिंग कार्ड है अनमोल 

चाहे समय कितना भी न बदल जाए ग्रीटिंग कार्ड्स से मिलने वाली खुशी कभी नहीं बदलती। आप मदर्स डे पर अपनी मम्मी को मदर्स डे कार्ड दे सकते हैं। आप चाहें तो खुद प्यार से उनके लिए हैंडमेड कार्ड बना सकते हैं या फिर बाजार से कार्ड खरीद सकते हैं। मदर्स डे कार्ड पर अपनी मां के लिए एक प्यार भरा मैसेज भी जरूर लिखें, जिसे पढ़कर उनके चेहरे पर प्यारी से मुस्कान आ जाएगी। 


बनाएं माँ की पसंद का खाना 

मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी की पसंद की कोई डिश बना सकते हैं या उनके लिए केक बना सकते हैं। प्यार से अपनी मम्मी की फेवरेट डिश तैयार करें और अपने हाथों से मां को सिर्फ करें आपके प्यार के एहसास से भरा खाना खा के वे बहुत स्पेशल फील करेंगी।


ब्यूटी प्रोडक्ट्स है अच्छा ऑप्शन 

परिवार की देखभाल करते करते माएं अक्सर अपने ऊपर ध्यान देना भूल जाती हैं। मदर्स डे पर आप अपनी मां को ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। यही वह समय है जब आप उन्हें एहसास दिला सकते हैं कि सबके साथ साथ उन्हें खुद के ऊपर भी ध्यान देना चाहिए। आप अपनी मम्मी को किसी अच्छे ब्रांड के  ब्यूटी प्रोडक्ट्स या फेशियल किट गिफ्ट कर सकते हैं।


माँ को गिफ्ट करें ज्वेलरी 

ज्वेलरी पहनना हर औरत को पसंद होता है। इस मदर्स डे आप अपनी मां को कोई अच्छी सी ज्वेलरी दे सकते हैं। आप चाहें तो उन्हें अच्छे से झुमके, बैंगल्स, नेक पीस या पूरा ज्वेलरी सेट दे सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार अपनी मां को गोल्ड, सिल्वर या आर्टिफिशियल ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं।


माँ को दें सभी कामों से ब्रेक 

हमारी माएं पूरे साल भर बिना किसी शिकायत के काम करती रहती हैं। खाना बनाना, सब की देखभाल करना और पूरे घर को संभालना।। यह सब हमारी माएं अकेले करती हैं। इस मदर्स डे आप अपनी मम्मी को सभी कामों से एक दिन की छुट्टी दें। घर के सभी लोगों को इस दिन साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि मम्मी को पूरा दिन रिलैक्स करने का मौका मिल सके।


कॉस्मेटिक आइटम्स करें गिफ्ट 

सजना सँवरना हर औरत को पसंद होता है। इस मदर्स डे आप अपनी मम्मी को कॉस्मेटिक आइटम्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप उनकी पसंदीदा मेकअप ब्रांड का कॉस्मेटिक आइटम उन्हें गिफ्ट करें।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?