Beauty Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लेते हैं फिश स्पा, तो जरूर जान लें इसके साइड इफेक्ट

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Sep 01, 2023

Beauty Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लेते हैं फिश स्पा, तो जरूर जान लें इसके साइड इफेक्ट

आज के समय में लोग खूबसूरत दिखने के लिए तमाम तरह के ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं सुंदर दिखने के लिए लोग तमाम तरह की ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा भी लेते हैं। परफेक्ट लुक पाने के लिए लोग ब्यूटी ट्रीटमेंट पर काफी रुपए खर्च कर देते हैं। पार्लर में फेशियल, वैक्सिंग से लेकर पेडिक्योर जैसे कई ब्यूटी ट्रीटमेंट कराई जाती है। आजकल के समय में फिश पेडिक्योर या फिश स्पा बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। 


मॉल से लेकर स्पा तक हर जगह फिश पेडिक्योर या फिश स्पा का ऑप्शन दिख जाएगा। हालांकि कई देशों में फिश स्पा को बैन कर दिया गया है। बता दें कि फिश पेडिक्योर एक मसाज है। इस मसाज को लेकर कहा जाता है कि यह आपको मानसिक रूप से सुकून देने का काम करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिश स्पा से आपको कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। 


फिश स्पा के नुकसान

लोग सुंदर दिखने और रिलैक्सेशन के लिए फिश स्पा का इस्तेमाल करते हैं। यह एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है। पैरों की स्किन को खूबसूरत और सुंदर बनाने के लिए फिश स्पा का सहारा लेते हैं। इसके लिए आपको पानी से भरे टैंक में पैर डालकर बैठना होता है। उस टैंक में मछलियां मौजूद होती हैं। यह मछलियां आपके पैरों की डेड स्किन को खा जाती हैं। साथ ही इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और एक्सफोलिएट करने का काम करती है। लेकिन कहा जाता है कि फिश स्पा से आपको कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। आि इस स्पा को कराने से कई स्किन संबंधी गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।


इन बीमारियों का खतरा

फिश स्पा कराने से आपको एक्जिमा, सोरायसिस और एड्स जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा होता है। क्योंकि इन बीमारियों से संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद अगर मछलियां आपको काटती हैं, तो इसकी वजह से आपको भी इन गंभीर बीमारियों से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है।


स्किन इन्फेक्शन

फिश स्पा लेने से स्किन इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। टैंक में मौजूद मछलियों के साथ तमाम तरह के बैक्टीरिया भी पाए जाते हैं। ऐसे में जब आप इन बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं तो आपको भी स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसी वजह से अमेरिका से लेकर कनाडा तक दुनिया के कई देशों में फिश स्पा को बैन कर दिया गया है।


खराब हो सकती है स्किन टोन

फिश स्पा से आपकी स्किन टोन भी खराब हो सकती हैं। क्योंकि सही तरह से पेडिक्योर ना होने की वजह से आपकी स्किन रफ हो जाती है। जिसके कारण आपको स्किन बंपी और अनइवेन का खतरा हो सकता है।


खराब हो सकते हैं नाखून

फिश स्पा के द्वारा आपके अंगूठे और नाखूनों को भी नुकसान पहुंच सकता है। क्योंकि टैंक में मौजूद मछलियां कई बार आपके नाखूनों को बाइट कर लेती हैं। जिसके कारण आपके नाखून खराब हो सकते हैं। बता दें कि फिश स्पा और फिश पेडिक्योर को काफी ज्यादा अनहाइजेनिक माना जाता है। वहीं टैंक के पानी की साफ-सफाई ना होने पर भी कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। फिश स्पा के दौरान अगर आपके अपने पैरों में दर्द या तनाव होने लगे, तो ऐसे में फौरन अपने पैरों को टैंक से बाहर निकाल लेना चाहिए।

प्रमुख खबरें

SRH vs DC Highlights: बारिश की भेंट चढ़ा सनराइजर्स हैदराबाद-दिल्ली कैपिटल्स मैच, पैट कमिंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर

रोहित शर्मा ने मोहम्द सिराज को दी हीरे की अंगूठी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Khelo India Games में Esports को मिला बड़ा मंच, BGMI-शतरंज सहित कई खेल होंगे शामिल

UN Secretary General ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- सैन्य विकल्प समाधान नहीं