मुझे कुरान, कलम और कॉपी दे दो...NIA मुख्यालय में ही पाँच वक़्त की नमाज़ पढ़ता है तहव्वुर राणा, रोज हो रही 8-10 घंटे पूछताछ

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Apr 15, 2025

मुझे कुरान, कलम और कॉपी दे दो...NIA मुख्यालय में ही पाँच वक़्त की नमाज़ पढ़ता है तहव्वुर राणा, रोज हो रही 8-10 घंटे पूछताछ

कई वर्षों की कूटनीतिक खींचतान और कानूनी अड़चनों के बाद, 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर हुसैन राणा को आखिरकार भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया। पाकिस्तान में जन्मे कनाडाई व्यवसायी पिछले सप्ताह संयुक्त राज्य अमेरिका से नई दिल्ली पहुंचा और वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी रोजाना आठ से दस घंटे पूछताछ कर रहे है ताकि हमलों की बड़ी साजिश का पता लगाया जा सके। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारी राणा की मेडिकल जांच करा रहे हैं और उसे वकील से मिलने की इजाजत दी जा रही है। अदालत ने राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद शुक्रवार की सुबह 18 दिन की हिरासत में भेज दिया था। 

इसे भी पढ़ें: कौन है दुबई मैन... तहव्वुर राणा के वॉयस सैंपल लेने की तैयारी

कुरान, कलम और कागज 

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान राणा सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि राणा ने अब तक केवल तीन चीजें मांगी हैं एक कलम, कागज और कुरान - जो उसे उपलब्ध करा दी गई हैं। राणा पेन का इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन केवल सॉफ्ट टिप पेन का। उसे पेन-पेपर दे दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि नया पांच वक्त का नमाजी है। उन्होंने कहा कि राणा द्वारा अब तक खाने से जुड़ी कोई खास मांग नहीं की गई है। हालांकि, उसे यहां डॉक्टरों और डावर्तिशियन की देखरेख में हेल्दी खाना दिया जा रहा है। इसमें जरूरत के मुताबिक, पनीर, दूध और दाही हैं। अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि उसे दिन में पाँच बार नमाज़ पढ़ते हुए भी देखा गया है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय 26/11 के लायक थे...तहव्वुर राणा ने हेडली से कहा था- हमलावरों को मिलना चाहिए निशान-ए-हैदर

पाकिस्तान, दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन? 

एनआईए ने रविवार को तहव्वुर राणा और उसके बचपन के दोस्त और सह-साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली, जिसे दाऊद गिलानी के नाम से भी जाना जाता है, के बीच दर्जनों फोन वार्तालापों का बारीकी से विश्लेषण किया। इन कॉलों का इस्तेमाल अब 26/11 हमलों के पीछे की व्यापक साजिश को जोड़ने के लिए किया जा रहा है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी को दुबई में रहने वाले एक व्यक्ति से जुड़ा एक सुराग मिला है, जिसके बारे में माना जाता है कि उसने हेडली के अनुरोध पर राणा से मुलाकात की थी। रिकॉर्ड की गई एक बातचीत में, हेडली को राणा को 2008 की शरद ऋतु में भारत की यात्रा न करने की सलाह देते हुए सुना गया। 

प्रमुख खबरें

Health Tips: सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकता है डाइट कोक, जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

Prabhasakshi NewsRoom: Shashi Tharoor और Manish Tewari के बाद Salman Khurshid ने भी Congress को दे दिया झटका

Famous Temple: पति-पत्नी के बीच कलेश को खत्म करने के लिए इन मंदिरों में करें दर्शन, भक्तों की लगती हैं भीड़

Rajiv Gandhi Death Anniversary: मॉर्डन इंडिया की नींव रख गए थे राजीव गांधी, बम धमाके में हुई थी मौत