टी20 विश्व कप: लगातार दो हार के बाद वेस्टइंडीज को मिली पहली जीत, बांग्लादेश को 3 रन से हराया

By अनुराग गुप्ता | Oct 29, 2021

दुबई। टी20 विश्व कप सुपर 12 में वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को बांग्लादेश को तीन रन से हराया। पिछले दो मुकाबलों में हार दर्ज करने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ उतरी टीम का मनोबल संतुलित नजर आ रहा था लेकिन शुरुआती झटकों के बाद टीम एक बार से असमंजस की स्थिति में पहुंच गई। 

इसे भी पढ़ें: IPL के बाद हार्दिक को भारत भेजना चाहते थे चयनकर्ता, धोनी ने जताया था भरोसा, क्या खरे उतरेंगे पांड्या ? 

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को रोककर रखा। जिसकी वजह से टीम 7 विकेट गंवाकर महज 142 रन ही बना पाई। जिसमें निकोलस पूरन का योगदान सर्वश्रेष्ठ माना जाएगा। जिन्होंने 22 गेंद में ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए 40 रन की पारी खेली। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोस्टन चेस ने 39 रन बनाए। 

इसे भी पढ़ें: हरभजन ने मोहम्मद आमिर को दिया मुंहतोड़ जवाब, इमरान से की तमीज सिखाने वाले स्कूल खोलने की अपील 

गेंदबाजों का चला जादू

बांग्लादेश के स्पिनर महेदी हसन ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जबकि तेज गेंदबाजों ने भी अपना जलबा दिखाया। शरीफुल इस्लाम और मुस्ताफिजूर रहमान ने भी 2-2 विकेट चटकाए।

प्रमुख खबरें

Elon Musk ने न्यूयॉर्क में ईरान के यूएन राजदूत से मुलाकात की: रिपोर्ट

Tim Southee ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, यहां खेलेंगे करियर का आखिरी टेस्ट

Birsa Munda Jayanti 2024 | युवा आदिवासी नेता बिरसा मुंडा, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए आंदोलन को प्रेरित किया | Jharkhand Foundation Day

Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित हुआ, कैसे चेक करें परिणाम