स्थगित कर देना चाहिये टी20 विश्व कप! जानिए जेसन रॉय ने ऐसा क्यों कहा?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2020

लंदन। फिर से बच्चे की तरह महसूस कर रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जासन रॉय क्रिकेट के मैदान पर लौटने को बेताब हैं लेकिन उन्होंने कहा कि तैयारी का समय नहीं होने पर अक्टूबर नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित कर देना चाहिये। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट समेत सभी खेल ठप हैं और आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। रॉय ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ यदि खिलाड़ी तैयारी नहीं कर पाते हैं और हम आस्ट्रेलिया नहीं जा पाते हैं तो इसे स्थगित करना ही ठीक होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘लेकिन विश्व कप होता है तो हमारा काम क्रिकेट खेलना है। अगर कहा जाता है कि तैयारी के लिये तीन ही हफ्ते हैं तो घर पर तैयारी करके भी हम खेलेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: Covid-19: ‘फिटनेस चैलेंज’ के जरिए भारतीय महिला हॉकी टीम ने जुटाए 20 लाख रूपए

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी एक जुलाई तक क्रिकेट पर रोक लगा दी है। रॉय खेलने के लिये बेकरार हैं लेकिन कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे ईसीबी पर पूरा भरोसा है। वे सभी पहलुओं पर विचार करेंगे और हमें उनकी बात पर भरोसा करना चाहिये। मैं इयोन मोर्गन से बात करूंगा और देखूंगा कि वह क्या सोचता है।’’ उन्होंने कहा कि दर्शकों के बिना खेलने में भी उन्हें ऐतराज नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं। दोबारा मैदान पर लौटने का अहसास अद्भुत होगा। मैं फिर एक बच्चे की तरह महसूस कर रहा हूं।

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 18: Eisha Singh की मां की कॉल-मैसेज का Alice Kaushik ने क्यों नहीं दिया जवाब, टीवी एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

चालू वित्त वर्ष में पूंजी बाजार से जुटाई गई राशि 21 प्रतिशत बढ़कर 14.27 लाख करोड़ हो जाएगी : Buch

छोटे व्यवसायों के जुटाए गए धन के अंतिम उपयोग पर नजर रखने के लिए संस्थानों की जरूरत : SBI Chairman

Bigg Boss 18 | अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले Chum Darang का किया समर्थन