टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, स्पिनर्स ने चटकाए 4 विकेट तो रोहित ने खेली अर्धशतकीय पारी

By अनुराग गुप्ता | Oct 20, 2021

दुबई। टी20 विश्व कप के दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में भारत की तरह से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने तकरीबन अपने सभी गेंदबाजों को आजमाया, जो कुछ खास नहीं कर पाए। केएल राहुल एकमात्र खिलाड़ी रहे जिनका विकेट एस्टर आगर ने चटकाया। हालांकि रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हो गए ताकि हार्दिक पांड्या मैदान पर अपना जलवा बिखेर सकें।

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के मुख्य मैचों में गेंदबाजी कर सकता है हार्दिक पंड्या: रोहित शर्मा 

फिरकी के सामने नहीं टिक पाए कंगारू

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अभ्यास मैच खेला। इस मैच में सबसे अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन और जडेजा ने सर्वप्रथम विकेट चटकाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 5 में से 4 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए। जबकि आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार को भी एक सफलता मिली और उन्होंने स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल किया।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश ने ओमान को 26 रन से हराया, सुपर 12 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार 

स्टीव स्मिथ की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 5 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। स्मिथ ने 48 गेंद में 7 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (37 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 61 और मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 41) के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी भी की।  

फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भारतीय खेमे के लिए खुशीभरा पल रहा। इसके अलावा दोनों अभ्यास मैच में भारत की जीत ने आगामी मुकाबले के लिए टीम का मनोबल बढ़ा दिया है।

रोहित ने आईपीएल 2021 के 12 मुकाबलों में 113 के स्ट्राइक रेट से महज 127 रन ही बनाए थे। लेकिन भारतीय टीम की जर्सी पहनने के बाद आत्मविश्वास से भरे हुए दिखाई दिए।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा