रोमानिया की सत्तारूढ़ पार्टी पेश करेगी अविश्वास प्रस्ताव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2017

बुखारेस्ट (रोमानिया)। रोमानिया का सत्तारूढ़ दल प्रधानमंत्राी सोरिन ग्रिनदेआनु से समर्थन वापस लेने के बाद अपनी ही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा। ग्रिनदेआनु ने उनसे समर्थन वापस लिए जाने के बावजूद इस्तीफा देने से इनकार कर दिया जिसके बाद सत्तारूढ़ दल ने यह कदम उठाया। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष लिवियु ड्रैगनिया ने कल कहा कि ग्रिनदेआनु जनवरी में कार्यालय संभालने के बाद से पार्टी के शासकीय कार्यक्रम को लागू करने में नाकाम रहे। ग्रिनदेआनु ने कहा कि जब तक राष्टपति क्लाउस लोहानिस उनकी पार्टी से उनकी जगह किसी और को नामित नहीं कर देते, तब तक वह इस्तीफा नहीं देंगे। 

 

सोशल डेमोकट्रिक के सदस्यों के प्रतिद्वंद्वी लोहानिस ने गुरुवार को अपनी प्रवक्ता के जरिए कहा कि वह ग्रिनदेआनु के इस्तीफा देने या उनके विश्वास मत हारने के बाद ही प्रक्रिया चालू करेंगे। सोशल डेमोक्रेट सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे और सप्ताह में बाद में इस पर मतदान होगा। पार्टी के सदस्यों ने ग्रिनदेआनु को पार्टी से निष्कासित करने के लिए भी गुरुवार को मतदान किया। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि यह विवाद राजनीतिक रूप से प्रेरित है। उन्होंने ड्रैगनिया का जिक्र करते हुए कहा कि सारी शक्तियां अपने पास रखने की एक निश्चित व्यक्ति की मंशा के कारण ऐसा किया गया।

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल

DMK को सत्ता से हटाने के लिए अन्नामलाई की भीष्म प्रतिज्ञा, पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे