Swiggy ESOP रखने वाले कर्मचारियों को अगले दो साल में शेयर बेचने का मिलेगा मौका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2021

नयी दिल्ली। ऑनलाइन खाद्य वस्तुओं की डिलिवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने कहा है कि कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना (ईएसओपी) रखने वाले उसके सभी कर्मचारी अगले दो वर्ष के दौरान आयोजित किये जाने वाले दो तरलता कार्यक्रमों में भाग लेने के पात्र होंगे। यानी इस दौरान वे अपने शेयरों को बेच सकेंगे। स्विगी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी का कारोबार कोविड-19 के पूर्व स्तर को पार करने के बाद उसके गैर-खाद्य कारोबार इंस्टामार्ट और सुपर डेली में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू, नीतिगत दर बरकरार रहने का अनुमान

उसने कहा कि हाल में 1.25 अरब डॉलर का वित्त पोषण मिलने के बाद कंपनी ने अगले दो वर्षों में दो अलग-अलग दो तरलता कार्यक्रमों के जरिये कर्मचारियों के लिए निरंतर धन सृजन को सक्षम करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। स्विगी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख गिरीश मेनन ने कहा, ‘‘उद्योग में इस तरह का यह पहला कदम है, जिसमे हम ईएसओपी रखने वाले अपने कर्मचारियों को 2022 और 2023 में तरलता कार्यक्रमों में भाग लेने की सुविधा देंगे।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा