स्वीटी, मीना मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2018

स्वीटी, मीना मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में

सोफिया (बुल्गारिया)। विश्व चैंपियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता स्वीटी बूरा (75 किग्रा) और मीना कुमार देवी (54 किग्रा) ने 69वें स्ट्रांडजा स्मृति टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के किए जबकि भारतीय मुक्केबाजों के लिए लगातार दूसरा दिन मिश्रित सफलता वाला रहा। मीना ने क्वार्टर फाइनल में इटली की ग्युलिया लमाग्ना जबकि स्वीटी ने अमेरिका की लीह कूपर को हराया। पुरुष वर्ग में पिछले सत्र के रजत पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा) ने चीन के शू बाक्सियांग को हराया।लवलीना (69 किग्रा) भी अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रही। उन्होंने अमेरिका की ओसहाये जोन्स को हराया। 

 

विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किग्रा) और विलाओ बासुमैत्रेयी (64 किग्रा) शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। सोनिया को पहले दौर के मुकाबले में चीन की शू जिचुन ने हराया जबकि विलाओ को नार्वे की एलिजाबेथ एंगलसन ने शिकस्त दी। पुरुष वर्ग में विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नमन तंवर (91 किग्रा) बाहर होने वाले पहले भारतीय बने। उन्हें प्री क्वार्टर फाइनल में रूस के इवान सागाइदक ने हराया।

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया