लंदन। पीटर सेच्स की गलती के कारण आर्सेनल को इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबाल में स्वान्सी के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा जबकि लिवरपूल ने हडर्सफील्ड के खिलाफ जीत दर्ज की। लिबर्टी स्टेडियम में खेले गये मैच में आर्सेनल के गोलकीपर सेच्स के पास गोल बचाने का मौका था लेकिन वह इसमें नाकाम रहे जिससे जोर्डन आयू ने स्वान्सी की तरफ से दूसरा गोल दाग दिया।
आर्सेनल के लिये यह घातक साबित हुआ क्योंकि इससे पहले सैम क्लूकास बराबरी का गोल दाग चुके थे। आर्सेनल को नाचो मोनरियल ने 33वें मिनट में मेसुट ओजिल्स के पास पर गोल करके शुरूआती बढ़त दिलायी थी। क्लूकास ने मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले अपना दूसरा गोल किया। आर्सेनल पिछले पांच लीग मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज कर पाया है। उधर जान स्मिट्स स्टेडियम में लिवरपूल ने आमरे कैन, राबर्टो फरमिनो ओर मोहम्मद सलाह के गोल से 3-0 से जीत दर्ज की।