By अभिनय आकाश | Nov 23, 2019
महाराष्ट्र की सियासी महाभारत पर अब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी बयान जारी किया है। इस बारे में स्वामी ने कुछ देर पहले एक ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्र को संदेश: यदि आप हिंदुत्व आंदोलन को विभाजित करने का जोखिम उठाते हैं तो आप विभाजित हो जाएंगे। साथ ही स्वामी ने शिवसेना को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले दिन से ही मैंने सीएम पद की वजह से हिंदुत्व के विभाजन न हो इसको लेकर कोई गलत कदम न उठाए जाए इस बात की वकालत की। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।