अब बाइक में भी मिलेगा रियर व्यू कैमरे का आनंद

FacebookTwitterWhatsapp

By विंध्यवासिनी सिंह | Aug 31, 2024

अब बाइक में भी मिलेगा रियर व्यू कैमरे का आनंद

कार चलाना तमाम लोगों का शौक होता है लेकिन बाइक राइडर्स की अपनी दुनिया है और बाइक राइडर्स जो फीलिंग महसूस करते हैं, शायद ही कार चलने वाले को महसूस हो और यही रीजन है कि तमाम बड़ी मोटर व्हीकल कंपनियां लगातार टू व्हीलर को इंप्रूव करती जा रही हैं, और रोज नए फीचर्स टू व्हीलर में ऐड करते जा रहे हैं। 


ऐसा ही एक फीचर लेकर आया है सुजुकी इलेक्ट्रॉनिक्स! बता दे की सुजुकी ने का कहना है कि वह अपनी बाइक्स में जल्दी ही अपनी बाइक की टेल लैम्प में रियर व्यू कैमरा देने जा रही है जिससे वाइड एंगल व्यू काफी क्लियर आएगा और बार-बार ब्लाइंड स्पॉट की समस्या बाइक राइडर्स को नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: Royal Enfield के दीवानों के लिए आ गया Guerrilla 450, जबरदस्त फीचर

जैसा किसी सभी जानते हैं कि टू व्हीलर में ब्लाइंड स्पॉट की समस्या काफी ज्यादा देखने को मिलती और जब भी बाइक राइडर को टर्न लेना होता है तो उसे काफी आगे पीछे देखना पड़ता है, ताकि वह सेफ्टी के साथ टर्न ले सके। 


कंपनी ने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए टोकाई रिका के साथ मिलकर एक ऐसे  टेल लैम्प में कैमरे का निर्माण कर रही है जो बाइक के पीछे लगा दिया जाएगा इसके बाद मोटरसाइकिल चलाने वाले को अपने हैंडल के पास लगे टीएफटी स्क्रीन पर काफी बेहतर तरीके से वाइड एंगल व्यू मिलेगा और वह आसानी से समझ पाएगा कि उसके पीछे और अगल-बगल कितनी गाड़ियां चल रही हैं, जिसके चलते वह सेफ्टी से टर्न ले सकेगा और एक्सीडेंट की संभावना भी काफी हद तक इससे काम हो जाएगी। 


सुजुकी का यह भी कहना है कि वह इस कैमरे को इतना इंप्रूव करना चाहती है कि वह बाइक और पीछे आ रही गाड़ी की दूरी को भी बता सके और भविष्य में इस इस एंगल से भी इंप्रूव किया जाएगा। 

 

इतना ही नहीं अगर यह फीचर आ जाता है तो किसी भी बाइक राइडर को ट्रैफिक का अंदाजा लगाने के लिए बार-बार साइड मिरर में देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उसका ध्यान आगे से नहीं हटेगा और ऐसे में एक्सीडेंट के चांसेस भी काम हो जाएंगे।

  

इस फीचर के लग जाने के बाद बाइक के फ्रंट पर ही लगे स्क्रीन में आपको सारा ट्रैफिक का अंदाजा मिलना शुरू हो जाएगा। बता दे की सुजुकी का कहना है कि जल्द ही वह फीचर अपने सुजुकी के प्रोडक्शन के तहत आने वाले बाइक्स में देना शुरू कर देगी। हालांकि समय का खुलासा अभी कंपनी की तरफ से नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि जल्दी ही यह फीचर सुजुकी के सभी बाइक में देखने को मिलेगा।


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

ये सब आज से ही बदल जाएगा...लॉस एंजलिस आग को लेकर Biden पर Fire हुए ट्रंप

Donald Trump Inauguration Speech: शपथ लेते ही ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी, घुसपैठ रोकने के लिए भेजेंगे सेना

Jaishankar in America: PM के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए जयशंकर, लेकर आए ट्रंप के दोस्त मोदी की खास चिट्ठी

दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप