हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ तीसरी बड़ी स्कूटर कंपनी बनी सुजुकी मोटरसाइकिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2019

नयी दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़कर स्कूटर बनाने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है। सियाम के ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस श्रेणी में सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है। इसके बाद टीवीएस मोटर कंपनी दूसरे स्थान पर है। सियाम के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान सुजुकी मोटरसाइकिल ने 3,41,928 स्कूटरों की बिक्री की। इसकी तुलना में हीरो मोटोकॉर्प ने 2,49,365 स्कूटरों की बिक्री की।

इसे भी पढ़ें: सोमवार से शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत करेगी IRCTC

 

साल भर पहले इसी अवधि में सुजुकी मोटरसाइकिल ने 2,91,847 स्कूटरों और हीरो मोटोकॉर्प ने 3,91,019 स्कूटरों की बिक्री की थी। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में सुजुकी मोटरसाइकिल की स्कूटरों की बिक्री 17.16 प्रतिशत बढ़ी। इस दौरान शीर्ष पांच स्कूटर कंपनियों में सुजुकी मोटरसाइकिल अकेली कंपनी रही, जिसने बिक्री में वृद्धि दर्ज की। हालांकि इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प की स्कूटरों की बिक्री 36.23 प्रतिशत गिर गयी। सियाम के आंकड़ों के अनुसार, स्कूटरों की कुल बिक्री इस दौरान 16.94 प्रतिशत गिरकर 31,17,433 इकाइयों पर आ गयी।

 

प्रमुख खबरें

Jhansi hospital fire: कांग्रेस ने जांच और लापरवाही के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

संजू सैमसन ने मैच के दौरान लड़की को पहुंचाई चोट, फूट-फूटकर रोती दिखी- Video

मेगा पोर्ट परियोजना के तहत बन रहा Wadhawan Port पश्चिमी महाराष्ट्र को एक वैश्विक व्यापार पावरहाउस में बदलने के लिए तैयार

Gyan Ganga: चाणक्य और चाणक्य नीति पर डालते हैं एक नजर, भाग-6