By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017
ओटावा। म्यांमार की प्रमुख नेता आंग सांग सू ची ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू से कनाडा संघ पर जानकारी हासिल की। उन्हें विश्वास है कि सरकार की इस व्यवस्था से उनके देश में स्थिरता आ सकती है। नोबेल पुरस्कार विजेता ने कहा, ‘‘मैं यहां आकर खुश हूं, खासतौर पर कनाडा के संघवाद पर जानकारी हासिल करके, यह ऐसा कुछ है जिसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। हम एक लोकतांत्रिक संघीय राष्ट्र का निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
त्रुदू के संसदीय कार्यालय की ओर जाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपकी तरह एक लोकतांत्रिक संघीय राष्ट्र बनने से पहले हमें बहुत कुछ करना है लेकिन मुझे विश्वास है कि हम यह कर पाएंगे।’’ कनाडा उन पश्चिमी देशों में से है जो म्यांमार में लोकतांत्रिक सुधारों का समर्थन कर रहा है।