सलमान के साथ जैकलीन के काम करने पर संस्पेंस बरकरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2017

मुंबई। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने रेमो डिसूजा की फिल्म में सलमान के साथ काम करने को लेकर न तो मना किया और न ही कोई पुष्टि की। ऐसी खबरें आयी थीं कि इस अभिनेत्री ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है, जो पिता-पुत्री संबंध के बारे में है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह यह फिल्म कर रही है तो इसपर अभिनेत्री ने बताया, ‘‘ईश्वर करे कि ऐसा ही हो। मेरे लिए दुआ कीजिए।’’ यह अभिनेत्री अभी अपनी अगली फिल्म ‘‘ए जेंटलमैन’’ के लिए काम कर रही है, जिसका नाम पहले ‘‘रीलोड’’ रखा गया था। 

इस फिल्म के शीषर्क बदलने को लेकर उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘हम कुछ समय से ‘ए जेंटलमैन’ पर विचार कर रहे थे। हमें लगा कि यह सही है और फिल्म के साथ अच्छी तरह से सटीक बैठता है।’’ जैकलीन ने प्रसाधन सामग्री के परीक्षण में जानवरों का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए ‘द बॉडी शॉप’ से हाथ मिला लिया है। उन्होंने इस पर कहा, ‘‘यह बहुत ही दुखद है। अब हम बच्चे नहीं रहे, हमें इस कृत्य को रोकना चाहिए और इसके लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।''

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी