कांग्रेस सांसदों पर कार्यवाही को लेकर भड़के अधीर रंजन, सरकार ने विपक्ष की आवाज को धमकाने के लिए उठाया क्रूर कदम

By अनुराग गुप्ता | Jul 25, 2022

नयी दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में महंगाई और जीएसटी को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इसी बीच कांग्रेस के 4 लोकसभा सांसदों पर गाज गिरी। जिसको लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर विपक्ष की आवाज को धमकाने का आरोप लगाया। दरअसल, लोकसभा में तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन करने और आसन की अवमानना करने के मामले में कांग्रेस के चार सांसदों को मौजूदा सत्र की शेष अवधि से निलंबित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Parliament में विपक्ष के 4 सांसदों पर गिरी गाज, GST को लेकर हुआ हंगामा, प्रह्लाद जोशी ने कही यह बात 

सरकार ने उठाया क्रूर कदम

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के चार सांसदों में मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, जोतिमणि और राम्या हरिदास शामिल हैं। जिसको लेकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष एक साथ है। लेकिन सरकार इस पर चर्चा करने से कतरा रही है। सरकार ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के बजाय विपक्ष की आवाज को धमकाने के लिए हमारे (चार) सांसदों को निलंबित करने का क्रूर कदम उठाया है।

चर्चा के लिए सहमत है सरकार

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सांसदों के हंगामे को लेकर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की और उन्हें जानकारी दी कि वित्त मंत्री की तबीयत खराब है। उन्होंने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे को स्पष्ट किया है कि वित्त मंत्री की तबीयत खराब है और उनके ठीक होने के बाद सदन में मंहगाई पर चर्चा की जाएगी। हमने उनसे सदन को सुचारू रूप से चलने देने के लिए भी उनसे सहयोग मांगा है।

इसे भी पढ़ें: सदन में चर्चा के लिए तैयार नहीं सरकार, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए सवाल 

उन्होंने कहा कि यह मामला वित्त मंत्रालय से जुड़ा है क्योंकि इसमें मंहगाई, जीएसटी आदि चीज़ें हैं और वही (वित्त मंत्री) इसका सही जवाब दे सकती हैं। मेरी वित्त मंत्री से बात हुई है और वे चर्चा के लिए सहमत हैं। वे स्वस्थ होकर इस पर चर्चा करेंगी। विपक्ष खासकर कांग्रेस इस पर चर्चा नहीं चाहती है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स