Mahadayi Wildlife Sanctuary में जानबूझकर आग लगाने का अंदेशा, जांच के दिए हैं आदेश : सावंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2023

पणजी। अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध उत्तर गोवा स्थित महादयी वन्यजीव अभयारण्य में कई जगहों पर आग लगे होने के बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा है कि अगर जांच में वन रक्षक अपने कर्तव्य निवर्हन में लापरवाही के दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा यदि कोई आग लगाने के लिए जिम्मेदार होगा तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा। सांवत ने मंगलवार रात को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीएमए) की बैठक की अध्यक्षता की और इस दौरान पिछले चार दिन से लगी आग की उन्हें जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने के लिए नौसेना के हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।

अबतक दमकल व आपात सेवा एवं वन विभाग के अधिकारी आग को अन्य इलाकों में फैलने से रोकने में असफल रहे हैं। गोवा के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार रात को बैठक समाप्त होने के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘‘नौसेना आग को बुझाने का अभियान सुबह शुरू करेगी। मुख्यमंत्री ने सभी एजेंसियों को भी समन्वय करने का निर्देश दिया है। हम जंगल को आग से बचाने और उसे जल्द बुझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: Kejriwal ने पूजा शुरू करने से पहले राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

सावंत ने आग पर काबू पाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह आशंका है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर आग लगाई हो ताकि काजू की खेती की जा सके जो गैर कानूनी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आग लगने की वजहों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं और संबंधित वन रक्षकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। सावंत ने कहा, ‘‘अगर कोई वनरक्षक अपना कर्तव्य निर्वहन करने में असफल पाया जाता है तो उसे तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा।’’ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री ने विश्वजीत राणे और विधायक दिव्या राणे के साथ प्रभावित इलाके का दौरा भी किया।

प्रमुख खबरें

फरीदाबाद में 11वीं कक्षा के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, 10 व्यक्ति हिरासत में लिये गए

प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू को हनुक्काह की शुभकामनाएं दीं

Pushpa 2 Stampede Case | अल्लू अर्जुन के चाचा चिरंजीवी और पिता अल्लू अरविंद सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेंगे, एक्टर की कम होंगी मुश्किलें?

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज