जम्मू-कश्मीर के डोडा में लश्कर का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, अधिकारियों ने दी जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2022

भदरवाह/जम्मू, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लश्कर-ए-तैयबा का एक संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय रायफल्स और पुलिस के संयुक्त तलाश दल ने सजन-बजारनी गांव के निवासी आदिल इकबाल बट को ठठरी में शनिवार को वाहनों की जांच के दौरान पकड़ा।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंवादी के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और कुछ गोलियां बरामद की गईं। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस समय पाकिस्तान से सक्रिय डोडा का आतंकवादी मोहम्मद अमीन उर्फ मुजामिल उर्फ ‘हारून’ उर्फ उमर गिरफ्तार किए गए बट का आका है। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना ठठरी में कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत