बेंगलुरू में हुई छेड़छाड़ की घटना के मामले में संदिग्ध व्यक्ति केरल से गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2025

बेंगलुरू में हुई छेड़छाड़ की घटना के मामले में संदिग्ध व्यक्ति केरल से गिरफ्तार

दक्षिण बेंगलुरु के सुड्डागुंटेपल्या में इस महीने की शुरुआत में एक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि करीब 29 वर्षीय संतोष को केरल के कोझिकोड से गिरफ्तार किया गया। यह घटना कथित तौर पर तीन अप्रैल की देर रात 1:55 बजे सुड्डागुंटेपल्या में हुई थी। घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई थी।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने हाल में कहा था कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध का पता लगाने के प्रयास जारी हैं और जांचकर्ताओं द्वारा 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है।

प्रमुख खबरें

भूपेंद्र हुड्डा ने पहलगाम में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की

भूपेंद्र हुड्डा ने पहलगाम में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की

बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्त और सुरक्षा जांच बढ़ाई गई

बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्त और सुरक्षा जांच बढ़ाई गई

मंगलुरु : सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज

राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी ने जल जीवन मिशन के ठेकेदारों से रिश्वत ली थी : ईडी