By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2019
नयी दिल्ली। भाजपा के नेतृत्व वाली नई राजग सरकार में कई दिग्गज नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने वाली सूची में सुषमा स्वराज एक बड़ा नाम हैं। विदेश मंत्री के रूप में देश की जनता की सेवा का अवसर देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के एक घंटे बाद स्वराज ने ट्वीट किया कि वह प्रार्थना करती हैं कि मोदी सरकार अपना दूसरा कार्यकाल गौरव के साथ पूरा करें।
इसे भी पढ़ें: पद्मश्री विजेता जर्मन नागरिक को वीजा देने से इंकार के मामले में सुषमा ने रिपोर्ट मांगी
उन्होंने ट्विटर पर हिंदी में लिखा कि प्रधानमंत्री जी- आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया। मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूँ। हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है। स्वराज ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया था।