सुषमा स्वराज ने नेपाल की राष्ट्रपति के साथ वार्ता की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2017

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा कि सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से यहां राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। भारत और नेपाल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध रहे हैं। भंडारी पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचीं। उनका यहां राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया।

भंडारी के 2015 में राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है। वह पिछले साल मई में यहां आने वाली थीं, लेकिन नेपाल मंत्रिमंडल के यह कहने के बाद कि वह इस यात्रा के लिये पर्याप्त रूप से तैयार नहीं हैं, इस यात्रा को रद्द कर दिया गया था। भारत में अपने प्रवास के दौरान उनके गुजरात और ओडिशा की यात्रा करने की भी उम्मीद है।

 

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप